सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला: अब प्रदेश के किसी भी गांव में होगी ‘सरप्राइज जनसुनवाई’, ग्राम मढ़ी महिदपुर से शुरुआत
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुशासन की दिशा में एक अनोखी और बड़ी पहल की शुरुआत की है। अब मुख्यमंत्री प्रदेश के किसी भी गांव में अचानक पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे। इस नई व्यवस्था की शुरुआत अशोकनगर जिले के ग्राम मढ़ी महिदपुर से हुई, जहां सीएम के औचक निरीक्षण ने प्रशासन को भी चौंका दिया। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि सरकार का काम केवल आदेश देना नहीं, बल्कि जमीन पर उतरकर हकीकत जानना है।
अशोकनगर जिले का ग्राम मढ़ी महिदपुर उस वक्त चर्चा का केंद्र बन गया, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिना किसी पूर्व सूचना के वहां पहुंच गए। सीएम सीधे ग्राम सभा में चल रही जनसुनवाई में शामिल हुए। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर जहां ग्रामीण खुश हुए, वहीं कलेक्टर और एसपी समेत तमाम अधिकारी भी स्तब्ध रह गए। मुख्यमंत्री ने प्रोटोकॉल से हटकर सरपंच, पंचों और आम ग्रामीणों के साथ बैठकर सहजता से चर्चा की। उन्होंने गांव के विकास कार्यों की फाइलों की जगह सीधे जनता से संवाद करने का रास्ता चुना।

जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री का पूरा जोर सरकारी योजनाओं के मैदानी असर को परखने पर रहा। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे सवाल किए कि “क्या आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है?” “क्या गांव में कोई समस्या है?”
समस्याएं सामने आते ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार का मकसद सिर्फ वल्लभ भवन से आदेश जारी करना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि उन योजनाओं का असली लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंच रहा है या नहीं।
