पत्रकार से अभद्रता के विरोध में भोपाल में युवा कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, झाबुआ जिला अध्यक्ष नटवर डोडियार सहित कई नेताओं ने दी गिरफ्तारी

0

भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यश लखन गंगोरिया के आह्वावन पर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए। यह आंदोलन मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गी द्वारा इंदौर में सीलनयुक्त गंदा पानी पीने से हुई 14 से अधिक लोगों की मृत्यु एवं 200 से अधिक लोगों के प्रभावित होने के गंभीर मामले में एनडीटीवी के एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर उनके साथ की गई अभद्रता एवं अपमानजनक व्यवहार के विरोध में किया गया। 

इसी क्रम में प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें भोपाल में युवा कांग्रेस के प्रदेश भर के जिला अध्यक्ष मैंने पदाधिकारी सम्मिलित हुए और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया वहीं झाबुआ जिले में आयोजित आंदोलन में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नटवर डोडियार सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए। आज भोपाल में प्रदेश स्तरीय शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किए जाने के दौरान भोपाल पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर थाने भेज दिया गया। भोपाल में गिरफ्तारी के पश्चात नटवर डोडियार ने कहा कि इस प्रकार के दमनकारी और कुटिल कृत्यों से युवा कांग्रेस की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्रकारों के साथ जो अन्याय हुआ है, उसके खिलाफ युवा कांग्रेस मरते दम तक संघर्ष करती रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर जेल भरो आंदोलन भी चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश के चतुर्थ स्तंभ—पत्रकार बंधुओं—का अपमान, देश का अपमान है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उक्त आंदोलन में प्रदेशभर के युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों ने सहभागिता की। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि पत्रकारों के सम्मान और न्याय की मांगों की अनदेखी की गई, तो आने वाले समय में यह विरोध और अधिक तीव्र रूप लेगा। उक्त सम्पूर्ण जानकारी युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता लोकेन्द्र बिलवाल द्वारा प्रदान की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.