अधोसंरचनात्म के विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें : मंत्री चौहान

0

भोपाल। अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा है कि विभाग अंतर्गत अधोसंरचनात्मीक विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। अनुसूचित जाति बहुल ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाए। स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर सृजित किए जाएँ। यह बात मंत्री चौहान ने शुक्रवार को मंत्रालय में अनुसूचित जाति कल्या ण विभाग की समीक्षा के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ई. रमेश कुमार, आयुक्त सौरभ के सुमन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री चौहान ने भवन विहीन छात्रावासों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने को कहा जिससे छात्र- छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में निर्मित इंडोर स्टेाडियमों में छात्रों के लिए खेल गतिविधियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और ज्ञानोदय विद्यालयों में रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए।साथ ही बस्ती विकास योजनान्तर्गत राशि के व्यरय के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं बस्तीा विकास कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए जिला कलेक्टरों को पत्र जारी करने के निर्देश दिए।पीएम आदि आदर्श योजना की समीक्षा जिला स्तर पर की भी की जाए।

मंत्री चौहान ने भारत सरकार से केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में प्राप्तक आवंटन एवं व्यौय की अद्यतन जानकारी प्राप्तत कर लंबित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने को कहा। इस दौरान अनुसूचित जाति छात्रावास, बाबू जगजीवन राव छात्रावास योजना, संत रविदास योजना,छात्रवृत्ति वितरण सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.