नवरात्रि के प्रथम दिन प्रजापत समाज ने निकला भव्य चल समारोह

0

संजय गांधी, बोरी

जाती हुई गर्मी और आती हुई ठंड के मौसम में फूलों की वर्षा के बीच शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन प्रजापत समाज द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में विद्युत लाइट से सजी झांकी में माता रानी की मूर्ति सबका मन मोह रही थी। चुनावी मौसम में आचार संहिता की बंदिशों का डर के बीच सभी पुरानी बातों को दरकिनार करते हुए, बच्चे, बूढ़े, महिला और पुरुषो ने एक जैसी वेशभूषा में सम्मिलित होकर आस्था के आगे डर को बौना कर दिया ।

गांव के विभिन्न मार्गो से विशाल चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में घोड़े की बग्गी के आगे प्रजापत समाज के साथ अन्य समाज के लड़के,लड़कियां आकर्षक और एक जैसे वस्त्रों में आकर्षण का केंद्र बन रहे थे। सांय 6 बजे के बाद प्रजापत मोहल्ले से चल समारोह की शुरूआत की गई। चल समारोह दशमाता चौक से होता हुआ शंकर मंदिर चौराहा,सदर बाजार ,टांडा रोड़ से होकर निकला।

गांव भर में चल समारोह का कई स्थान पर धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षाकार स्वागत किया। ऐसा लग रहा था कि आकाश से फूलों की बारिश हो रही हो। प्रमुख मार्गो निकलने के बाद प्रजापत मोहल्ले में माता मंदिर पर महा आरती के साथ चल समारोह समाप्त हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.