विश्व आदिवासी दिवस पर बोरी में निकली विशाल  रैली, डीजे पर थिरकते चले युवा

0

संजय गांधी, बोरी

धार और झाबुआ जिले की सीमा पर बसे अलीराजपुर जिले के बोरी ग्राम में आज विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पारंपरिक वेश भूषा एवं पारंपरिक हथियारों के साथ रैली निकाली गई जिसमें आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।
रैली दशमाता चौक से शुरू होकर, राणापुर जोबट चौराहा, सादर बाजार, नीम चौक होते हुए करीब 2 घंटे में वापस दशामाता प्रांगण में पहुंची जहां सामाजिक कार्यकर्ता हरीश बघेल ने बातचीत में बताया कि जल ,जमीन और जंगल के संरक्षण के साथ आदिवासी समाज के हितों एवं अधिकारों के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए बोरी थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान पूरी तैयारी के साथ सुबह से ही मैदान में डटे थे । एक ओर रैली में समाज के सैकड़ों युवक-युवतियां, बच्चे सभी डी जे पर नाचते हुए चल रहे थे वहीं कई युवा रैली के दौरान पुलिस के साथ मिल कर व्यवस्था को सुचारु रूप देने में लगे दिखे।
इस अवसर पर कई ग्रामों के सरपंच, तड़वी, पटेल, गांव पुजारा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.