संजय गांधी, बोरी
थाना क्षेत्रों में अवैध शराब परिवहन एवं अवैध गौवंश परिवहन पर अंकुश लगाए जाने के लिए एसपी राजेश व्यास द्वारा निर्देशित किया है। इसी कड़ी में बोरी-पारा रोड पर पारा तरफ से 02 पीकअप वाहन में गोवंश ठुस- ठुस के भरकर लाने की सूचना मिली। पुलिस ने पारा-बोरी रोड पर वाहन चेकिंग करते पारा रोड तरफ से दो सफेद रंग की पिकअप वाहन आते देखी। घेरा बंदी कर रोका गया और रोड किनारे खडी कराई।
