गोवंश से भरी दो पिकअप पुलिस ने पकड़ी

0

संजय गांधी, बोरी

थाना क्षेत्रों में अवैध शराब परिवहन एवं अवैध गौवंश परिवहन पर अंकुश लगाए जाने के लिए एसपी राजेश व्यास द्वारा निर्देशित किया है। इसी कड़ी में बोरी-पारा रोड पर पारा तरफ से 02 पीकअप वाहन में गोवंश ठुस- ठुस के भरकर लाने की सूचना मिली। पुलिस ने पारा-बोरी रोड पर वाहन चेकिंग करते पारा रोड तरफ से दो सफेद रंग की पिकअप वाहन आते देखी। घेरा बंदी कर रोका गया और रोड किनारे खडी कराई। 

पिकअप वाहन क्र.एमपी-45-जी-1749 को चेक करते उक्त पीकअप में कुल 10 पशु (केडे) क्रुरता पूर्वक निर्भयता से ठूस-ठूस कर भरे हुवे थे एवं पिकअप वाहन क्रं. एमपी 69-जी-0695 को चेक करते उक्त पिकअप में कुल 10 पशु (केडे) क्रुरता पूर्वक निर्भयता से ठूस-ठ्स कर भरे हुवे थे। पिकअप चालको से पशु परिवहन करने के वैध दस्तावेज के बारे मे पूछते आरोपियों दवारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। धारा 4, 6, 9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधि. एवं 11(1)(घ) पशु क्ररता अधिनियम के तहत आरोपी वेस्ता पिता भंवरसिंह बघेल जाति भील उम्र 27 साल निवासी डेकाकुण्ड तथा रकसिंह पिता सोमला बघेल जाति भील उम्र 23 साल्र निवासी ग्राम डेकाकुण्ड से दो पिकअप जब्त कर केस बनाया। 20 गोवंश जब्त किए गए। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रं. 50/2025 धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधि. एवं 11(1)(घ) पशु क्ररता अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बोरी निरी.नेपालसिंह चौहान, सउनि अशोक गिरवाल, सउनि नगीन कटारा, आर. 528 रविन्द्र सोलंकी की सराहनिय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.