हरियाली महोत्सव के अंतर्गत बखतगढ में वृक्षारोपण किया

0

बखतगढ़ । पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में दिनांक 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक “हरियाली महोत्सव” मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में जिला अलीराजपुर में भी पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न थाना परिसरों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना बखतगढ में भी निरीक्षक संतोष सिसौदिया, चौकी प्रभारी छकतला उनि राहुल  के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। थाना प्रभारी बखतगढ सिसौदिया ने वृक्षारोपण विशेष अवसर पर ही नहीं किया जाकर  बल्कि इसे वर्षभर होनें वाले रोष्‍टीय, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान भी किये जानें हेतु आव्‍हान किया। हरियाली महोत्‍सव के दौरान सभी ने कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने और उसका पालन-पोषण कर हरियाली को जीवन का हिस्सा बनानें का संकल्‍प लिया।

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयडिया, ज़िला महा मंत्री नरींग मोरी मंडल अध्यक्ष गोविंदा अवासिया, दुर सिंह कलेश, अनील पटेल, सरपंच आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.