वृद्ध महिला की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

थाना बखतगढ़ अंतर्गत ग्राम रूण्डमाल खड़ी फलिया में 29 जुलाई को वृद्ध महिला की हत्या ने पूरे गाँव को स्तब्ध कर दिया था। मामले में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर प्रदीप पटेल ने बताया कि फरियादिया लीलाबाई पति खारसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उस दिन वह अपनी सास दमलीबाई के साथ खेत में काम कर रही थी। उनकी लगभग 70 वर्षीय दादी सास पास ही स्थित किराना दुकान से बिस्किट और मिक्चर लेने गईं। कुछ समय बाद दुकान की ओर से तेज चीख-पुकार सुनाई देने पर वह दौड़कर पहुँची तो देखा कि पड़ोसी धनडिया पिता तेनसिंह डुडवा और उसका बेटा रूमडिया उनकी दादी सास मारपीट कर रहे थे। हमले को रोकने का प्रयास करने पर आरोपियों ने उन्हें भी दरांती लेकर धमकाया, जिससे वह डरकर अपने घर की ओर भागी और परिजनों को सूचना दी। परिवार और गांववालों ने जब मौके पर पहुँचे तो देखा कि धनडिया का घर अंदर से बंद है। तलाश करने पर उनके घर के बगल स्थित बाथरूम का दरवाजा बंद था। दरवाजा खोलकर अंदर झांकने पर वृद्धा खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी मिली। 

कुछ दिन पूर्व खेत की मेड़ पर रखे पत्थरों को लेकर दोनों परिवारों में विवाद हुआ था। इसी रंजिश के कारण आरोपियों ने वृद्धा पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर थाना बखतगढ़ में अपराध क्रमांक 102/2025 धारा 103-3, 3-5 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटना के बाद ही संभावित ठिकानों पर दबिश दी और दोनों आरोपियों पिता/पुत्र को 01 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.