पुलिस ने डायमंड सेंटर व बाजार में युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताए

0

रमेश कनेश, बखतगढ़ 

“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत थाना बखतगढ़ में डायमंड सेंटर पर विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम हुआ। बखतगढ़ में डायमंड सेंटर व बाजार में युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताए। थाना बखतगढ़ क्षेत्र में “नशा मुक्ति अभियान” अंतर्गत लक्ष्मी डायमंड हीरा घिसाई सेंटर, बखतगढ़ में दोपहर 2 बजे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सेंटर में कार्यरत युवक-युवतियों एवं बाजार क्षेत्र के बच्चों को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। उन्हें अपने परिवारजनों, मित्रों और समाज में जागरूकता फैलाने की प्रेरणा दी गई और नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिसोदिया, पुलिस स्टाफ, ग्राम सरपंच, बखतगढ़ बाजार के व्यापारीगण एवं डायमंड सेंटर के कर्मचारी उपस्थित रहे। सहभागियों की अनुमानित संख्या 50 से 80 रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.