पुलिस ने ‘अभिमन्यु अभियान’ के तहत छात्रों को कुरीतियों के प्रति किया जागरूक

0

रमेश कनेश, बखतगढ़

ग्राम थरवाटा स्थित भगवान महावीर आदिवासी हॉस्टल एवं स्कूल में 30 जनवरी 2026 को एकीकृत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिसोदिया और उप निरीक्षक राहुल चौहान के नेतृत्व में चले इस कार्यक्रम में ‘अभिमन्यु सृजन एवं सम्मान’ अभियान के तहत महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं।

पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और स्टाफ को दहेज प्रथा जैसी रूढ़िवादी परंपराओं, लिंग भेद को समाप्त करने तथा महिलाओं के प्रति सम्मान भाव जागृत करने के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल व हॉस्टल स्टाफ सहित लगभग 80 से 120 प्रतिभागी मौजूद रहे, जिन्हें सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एकजुट होने की शपथ दिलाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.