नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत ग्रामीणों को बताए नशे के दुष्परिणाम

0

रमेश कनेश, बखतगढ़

थाना बखतगढ़ में नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति अभियान के तहत आज 16/07/2025 ग्राम मथवाड में बालक व बालिकाओं को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। जन जागरुकता के लिए नशे के दुष्परिणाम बताए। नशीले मादक पदार्थों से दूर रहने को कहा गया। थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया व थाना स्टाफ तथा ग्राम मथवाड के सरपंच भलसिंह व ग्राम पटेल उपस्थित रहे। जागरूकत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.