थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को बताए नशे के दुष्परिणाम

0

रमेश कनेश, बखतगढ़ 

थाना बखतगढ़ मे नशा मुक्ति अभियान के तहत आज 26/07/2025 के शाम 4:00 बजे एकिर्कत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलोटा मे थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया के द्वारा कक्षा 6 से 12 वी तक के छात्रों व छात्राओ को नशा से होने वाले दुष्परिणाम व समाज मे नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताये व शपथ दिलाई गई। जिसमे थाना प्रभारी व स्कूल प्राचार्य भगवनसिंह टुक्रिया व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संख्या 350 रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.