आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत 

0

रमेश कनेश, बखतगढ़

आकाशीय बिजली गिरने से एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। घटना नर्मदा किनारे स्थित चिलकदा गांव में हुई। कांति पिता नटु मोरी घर में रखे मटके का पानी पीने गई थी तभी उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से घर के छज्जे पर रखी घास जलने लगी। घर पर तेज रोशनी पड़ने के बाद पता चला आकाशीय बिजली गिरी है। परिजन पहुंचे तो कांता मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.