जल संसाधन मंत्री से मिलकर बताई जिपं के वार्ड 3 की समस्याएं, तालाब सफाई की मांग भी रखी

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ

जल संसाधन मछुआ व मत्स्य विभाग के मध्यप्रदेश शासन के मंत्री तुलसीराम सिलावट से मिलकर जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 03 की समस्या बताई। पारा क्षेत्र में तालाब बड़े, बड़े बने हुए है पर बहुत साल पुराने होने के कारण तालाब में मिट्टी भर जाने के कारण पानी कम रुक पता है। इन सभी तलाब का गहरीकरण व नहर पक्की हो जाए तो क्षेत्र की समस्या हल हो जाए इस संबंध में चर्चा हुए जिसमे तलाब गुलाबपुरा, वागलवाट भूरिया, सिलखोदरी, उकला, दौलतपुरा, झुमका, बावड़ी, सगिया, का गहरीकरण करने का प्रस्ताव दिया। कलमोडा तालाब का जो काम अधूरा पड़ा उसे जल्दी बजट में लेकर स्वीकृत करने की मांग रखी। तुलसीराम सिलावट ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही समस्या का समाधान किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत प्रतिनिधि व भाजपा ST मोर्चा जिला महामंत्री वालसिंह मसानिया व नरसिंगपूरा सरपंच शंकर डोडवा, झुमका सरपंच खेमसिंह सोलंकी, वावड़ी सरपंच  वेस्ता जमरा,कलमोडा सरपंच रूपा मेडा, दौलतपुरा सरपंच भुवान भाबोर,  मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.