9 दिनों तक श्रद्धा भक्ति के साथ की जाएगी मां की आराधना, जगह-जगह हुई घट स्थापना, 9 दिनों तक होंगे गरबे
अशोक बलसोरा, पारा
नगर में नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा और आराधना का यह अनूठा पर्व का विधिविधान के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमे नगर में प्रमुख चार जगह पर माता जी की घट स्थापना कर गरबा नृत्य की शुरुआत की गई है। जिसमें सर्वप्रथम बसेर चौक सदर बाजार में माता जी की आरती एवं कलश स्थापना कर की गई।
