अस्पताल में समाजसेवी छाजेड़ ने ऑक्सीजन मशीन भेंट की कोरोना की 500 किट के लिए भी हुई पहल

0

राज सरतालिया@ पारा

कोरोना के इस काल में जहां हर कोई अस्पताल में बिस्तरों की कमी, रेमडिसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी से परेशान है। इसी बीच पारा के समाजसेवी एवं जैन श्रीसंघ के महामंत्री प्रकाश छाजेड़ ने अपनी पत्नी महेंद्रा छाजेड़ के वर्षीतप उपलक्ष्य में एक कदम आगे बढ़ते हुए 5 लीटर की ऑक्सीजन मशीन पारा अस्पताल में भेंट की। इस दौरान तहसीलदार आशीष राठौड़, पारा अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए एस खान, कोरोना वॉरियर डॉ के एस डोडवा, जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा, पूर्व सरपंच ओंकार डामोर, उपसरपंच दीपेश जैन, सुभाष कांकरिया, राजेन्द्र पगारिया, पुलिस चौकी प्रभारी श्याम कुमावत, पटवारी नरेंद्र सांवरिया, नवयुवक परिषद अध्यक्ष दिलीप कोठारी, गौरव छाजेड़, पलाश कोठारी तथा समस्त मेडिकल स्टाफ उपस्थिति था । तहसीलदार आशीष राठौड़ ने उपस्थित नागरिकों से कोरोना किट देने के सम्बंध अपील करते कहा की सरकार अपनी ओर से कोरोना मरीजों के लिए हर सम्भव मदद कर रही है लेकिन अगर समाज के सक्षम लोग भी इस कठिन दौर में ज़रूरतमंद लोगो की सहायता करने में आगे आएंगे तो इस कठिन लड़ाई को हम जल्दी और अच्छे तरीके से लड़ सकेंगे । आप की अपील करते ही श्री नवयुवक परिषद के अध्यक्ष दिलीप कोठारी से परिषद परिवार की ओर से 101, तहसीलदार आशीष राठौड़, पारा चौकी प्रभारी श्याम कुमावत, जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा तथा सुभाष कंकरियां, सकल व्यापारी संघ ने अपनी ओर से 50 – 50 किट देने की घोषणा की। साथ ही बोहरा समाज, मुस्लिम पंच, प्रकाश छाजेड़, पटवारी नरेंद्र सांवरिया, ग्राम पंचायत पारा, राजेन्द्र पगारिया, नितिन राठौड़ आदि ने अपनी ओर से किट देने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.