भाजपा मंडल कार्यकर्ताओ ने ममता बेनर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर दिया धरना

0

अशोक बलसोरा @पारा

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एव जिला झाबुआ के आह्वान पर भाजपा मंडल पारा द्वारा आज पश्चिम बंगाल में पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई एवं अनेक महिलाओं पर दुराचार किया गया। इसके विरोध में पारा मंडल द्वारा धरना दिया गया।

धरना प्रदशन स्थानीय बस स्टेंड पर दिया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल कार्यकरणी के पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओ ने ममता बेनर्जी के खिलाफ नारेबाजी कर मण्डल अध्यक्ष सज्जनसिंह अमलियार की उपस्थिति में उक्त धरना दिया गया । इस अवसर पर सज्जनसिंह अमलियार ,शुभम सोनी,रोमी राज सेन , अर्जुन बबेरिया ,दिलीप डावर,सतीश अजनार,पलाश कोठारी,सेकु रावत जुवानसिंह चौहान आशिष राठोड़ ,वालसिंह मसानिया एंव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.