14 मार्च को होगी नवापाडा मे आदिवासी समाज की महापंचायत; दहेज प्रथा व अन्य कुरीतियों पर लेंगे सामूहिक निर्णय

0

  राज सरतालिया @पारा

सकल आदिवासी समाज मे वर्षो से चली आरही कुरुतीयो को दुर करने के लिए आगामी 14 मार्च को पारा नवापाडा के इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर एक महापंचायत का अयोजन किया गया हे। जिसमे झाबुआ व अलीराजपुर जिले के प्रत्येक गांव के हर एक घर से एक सदस्य उपस्थित रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए ग्राम नवापाडा के सामाज सेवी दिपेन्द्र जमरा जो कि अंधत्व निवारण मे क्षेत्र के कई आदिवासी भईयो का निशुल्क उपचार करवा चुकें हे वसतत समाज के लिए कुछ नया करने कि सोचते रहते हे। ने बताया कि आदिवासी समाज मे वर्षो से फेलीहुई कुरुतियो को बंद करने के लिए 14 मार्च को पारा क्षेत्र के ग्राम नवापाडा के इच्छापुर्ण हनुमान मंदिर पर सकल आदिवासी कि महापंचायत का आयोजन किया गया हे। जिसमे झाबुआ अलिराजपुर जिले के प्रत्येक गांव व घर से एक सदस्य उपस्थित रहेगा। महापंचायत  मे दहेज प्रथा सहीत अन्य कई प्रकार कि कुरुतियो पर एक मत से निर्णय लिया जावेगा। ताकि सभी लोग उस पर अमल कर सके। श्री जमरा ने बताया कि इससे पुर्व वे दोनो जिलो कि सभी ग्राम पंचायत का दोरा व मिटिग कर चुके हे व गांव के सरपंच तडवी सहित सभी वरिष्ठ नागरीको को इस महापंचायत के बारे मे विस्तार से बता चुकें हे।  श्री जमरा के इस कार्य मे पटेलिया समाज के प्रमुख सोमसिह सोलंकि, कमलसिह डामोर, सेकुभई रावत आदी सहित समाज के कई वरिष्ठ जनो के उपस्थिति मे इस महापंचायत का आयोजन किया जावेगा। साथ ही इस कार्यक्रम मे जिले के कई प्रसाशनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.