भादवा बीज पर नगर में रामदेवजी की निकली शोभायात्रा

0

पारा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा से भादवा बीज के अवसर पर मंदिर प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी गादीपति सतीश अजनार ने देते हुए बताया कि मंदिर में विराजमान रामदेव जी भगवान की मूर्ति को ब्रह्म मुहूर्त में रात्रि 3:00 बजे से पंचामृत अभिषेक करवा कर पूजन अर्चन करते हुए रामदेव जी का प्राकट्य समय प्रातः 4:28 पर मनाया जाता है। उसी समय पूजा अर्चना कर आरती कर प्राकट्य उत्सव मनाया गया।

उसके पश्चात प्रातः 10:00 रामदेव जी के तेल चित्र की झांकी बनाकर  नगर भ्रमण जिसमें मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर अंबे माता मंदिर बखतपुरा बस स्टैंड होली चौक सदर बाजार राम मंदिर होते हुए पुनः कालिका माता मंदिर धाम पर पहुंचकर महा आरती एवं महा प्रसादी का वितरण कर कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक मनाया गया । 

जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत 

भादवा बीज के अवसर पर रामदेव जी की शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह किया गया स्वागत जिसमें अजनार फलिया बखतपुरा बस स्टैंड होली चौक एवं सदर बाजार में राती माली सरपंच गोपाल खराड़ी उपसरपंच नवनीत राठौर आकाश भगत सहित रातवाली टीम ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। जिसमें ग्रामीण जन सहित आसपास के सैकड़ों अनुयाई ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर प्रकट हुए रामदेव जी महाराज का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया मनाया गया । वही गादीपति श्री अजनार ने सभी उपस्थित भक्तजनों का  संपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने पर सभी धर्मावलंबियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर जितेंद्र प्रजापत चेतन कहार महेश अजनार राहुल विकास अजनार लाखन सिंह डोडिया शरद खटवा कान्हा प्रजापत  ट्रेक्चन कहार रोनक विश्वकर्मा हेमेंद्र प्रजापत मालू सिंह भूरिया हार्दिक बघेल मानसिंह गहलोत रिंकू गहलोत राहुल सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे संपूर्ण कार्यक्रम का लाभ लिया एव सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.