हिंदू युवा जनजाति संगठन ने खाद्यान्न घोटाले में प्रधानमंत्री मोदी को पोस्टकार्ड भेज की जांच की मांग

0

राज सरतलिया, पारा

हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज पारा में खाद्यान्न घोटाले जांच को लेकर य प्रधानमंत्री श्री मोदी के नाम पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पोस्टकार्ड भेजे गए संगठन की मांग है कि झाबुआ जिले में सरकार के द्वारा भेजा जा रहा राशन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है अभी कुछ दिन पहले ही जिले में सबसे बड़ा खाद्यान्न घोटाला सामने आया जिसने पिछले कई सालों से गरीबों का अनाज अनाज माफिया गरीबों तक नहीं पहुंचने देते हैं संगठन का आरोप है कि पिछले 15 सालों मैं करीब डेढ़ सौ से 200 करोड़ का घोटाला हुआ है जिले मैं अनाज घोटाला की जांच सीबीआई द्वारा की जाए संगठन का कहना है कि कई सालों से यह खेल चल रहा था फिर भी इस जिले के नेता और अधिकारी कोई भी गरीबों की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं परंतु हिंदू युवा जनजाति संगठन लगातार जनजाति समाज के हक और अधिकार के लिए लड़ रहा है आज के कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश मावी उपाध्यक्ष कैलाश चौहान विजन मावी जिला महामंत्री विनोद मेडा पारा मंडल महामंत्री प्रकाश मेडा कमलेश मावी भारत मावी जितेंद्र रावत गोविंद डाकिया गोपाल हीहोर बालकृष्ण बारिया विजय चौहान बारम चौहान रायसिंह वास्केल सहदेव ढकिया भारू मावी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.