सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सुविधा

0

अशोक बलसोरा, संपादक झाबुआ लाइव 

पारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सुविधा मिली है। अब इस एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की  सुविधाओं का लाभ एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्र की ग्रामीण जनता को मिल सकेगा।

इस बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में वेंटिलेटर, फेब्रिकेशन ऑटो लोडिंग स्ट्रक्चर, स्कूट स्ट्रक्चर, स्पाइन बोर्ड, हेड इमोबिलिअर, इको रोलर, इजेक्शन पंप, शिविर पंप, व्हीलचेयर, इमरजेंसी किट जैसे आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध रहेंगे। जिससे गंभीर  परिस्थितियों में मरीज को बाहर रेफर करने में भी आसानी रहेगी ।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के  स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के एस डुडवे ने बताया कि इस एंबुलेंस की सुविधा से अब क्षेत्र के जनता को चिकित्सा सुविधा का लाभ आसानी से प्राप्त होगा और साथ ही गंभीर मरीजों को भी रेफर करने में सुविधा होगी। डुडवे ने बताया की पहले यह सुविधा झाबुआ राणापुर या बहार से एंबुलेंस बुलवाना  पड़ती थी अब यह सुविधा पारा में ही उपलब्ध रहेगी । बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में दो पायलट होंगे एवं दो ईएमटी हमेशा उपलब्ध रहेंगे। पायलट में रूपसिंह कोचरा एवं अमर सिंह कोचरा एवं ईएमटी में कालू सिंह बिलवाल एवं दिनेश बारिया अपनी सेवा देंगे । कोई भी पीड़ित 108 डायल कर एंबुलेंस सुविधा ले सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.