सांसद गुमान सिंह डामोर ने किया करोड़ों की नलजल योजनाओं का भूमिपूजन

0

राज सरतालिया @पारा

 केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन नल जल योजना जिसके तहत भारत भर के सभी ग्रामो में पेय जल उपलब्ध होगा के तहत क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने पारा क्षेत्र के सागिया , कलमोड़ा, सेमलखेड़ी, आम्बा पिथनपुर , छापरी (रजला) खरडू बड़ी, रजला तथा गोमला में करीब साढ़े 11करोड़ की योजनाओं का भूमि पूजन किया। जिला सलाहकार धुलिया बामनिया ने जानकारी देते बताया की जलशक्ति मिशन की नलजल योजना के अंतर्गत ग्राम सागिया में 114.36 लाख, कलमोडा में 133.45 लाख, सेमलखेड़ी में 138.25 लाख, आंबा में 259.47 लाख, रजला में 59.10 लाख, छापरी रजला में 112.98 लाख खरडू बड़ी में 158.25 लाख तथा गोमला में 167.57 लाख लागत की योजना स्वीकृत हुई है। ग्राम पलासडी के सरपंच सरदार डावर तथा जिला मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी ने बताया कि पारा क्षेत्र के आठ ग्रामों में इन योजनाओं के पूर्ण होते ही घर – घर पेय जल उपलब्ध होने लगेगा। इस योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक की अध्यक्षता में भूमिपूजन कर कार्य शुरू करवाया गया। सांसद गुमानसिंह डामोर ने भूमिपूजन कर समस्त ग्रामीणों को सम्बोधित करते कहा कि इस नलजल योजना से सभी ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते लोगो से इनका लाभ लेने की बात कही। सांसद ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आड़े हाथ लेते कहा कि आजादी के बाद साठ वर्ष तक राज करने वाली कांग्रेस सरकारें गांवो के घरों तक शुद्व पेयजल तक नहीं पहुचा सकी और इसी कारण आज देश से कांग्रेस अपनी अंतिम सांसे गिन रही है और उसे पानी पिलाने वाला भी कोई नही है। सांसद ने आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंच और सरपंच से लेकर जनपद और जिले में भाजपा उम्मीदवारों को जीताने का संकल्प भी दिलवाया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने सम्बोधित करते हुए ग्रामवासियों को नलजल योजना मिलने की बधाई देते हुए सभी ग्रामीणों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का पंजीयन कराने की सलाह दी ताकि बुरे समय मे पांच लाख तक का इलाज मुफ्त मिल सके। जिला मंत्री सरदार सिंह डावर ने सम्बोधित करते हुए सांसद महोदय को विकासपुरुष बताया। गांव गांव हो रहे विभिन्न विकास कार्यों के साथ की प्रशंसा करते डावर ने कलमोडा में तालाब एवं बावडी के कनज फलिये निर्मित तालाब की नहर को पक्का करने तथा लम्बाई बढ़ाने का सांसद से आग्रह किया। सरदार डावर ने पारा बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्रामीणों को आने वाली परेशानियों से भी सांसद को अवगत करवाते इसका निराकरण की बात कही। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सज्जन सिंह अमलियार ने भी भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान कर सांसद एवं जिलाध्यक्ष नायक के नेतृत्व की प्रशंसा की। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मार्केटिंग के पूर्व अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, सरपंच संघ अध्यक्ष दिनेश अमलियार,जनपद सदस्य गजेंद्र सिंह राठौर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजेश पवेसिह पारगी, मंडल पारा उपाध्यक्ष दिलीप डावर ने भी अपने सम्बोधन दिए। वहीं रामा जनपद अध्यक्ष राधु सिंह भूरिया ने सांसद गुमानसिंह डामोर, प्रदेश भाजपा एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जल जीवन मिशन के इन कार्यक्रमों में पीएचई विभाग के मुख्य अभियंता एनएस भिड़े , सहायक यंत्री राहुल सूर्यवंशी, उपयंत्री के एस तिवारी, तहसीलदार प्रवीण ओहरिया, जनपद के सीईओ एमएल टांक, सांसद प्रतिनिधि दिनेश अमलियार, दिनेश डामोर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शुभम सोनी, पूर्व मंडी अध्यक्ष मडी वास्केल, सरपंच ठाकुर सिंगाड़, कलमोडा सरपंच ललिता अमरसिंह मेड़ा, बावडी सरपंच वेस्ता जमरा महामंत्री अर्जुन बबेरिया, मंडल महामंत्री रोमिराज सेन, मीडिया प्रभारी राजा सरतालिया, नरेश प्रताप सिंह राठौर, मदन बबेरिया, दरियाव सिंह वास्केल ,राधे पचाया, संदीप सोनी, वेद प्रकाश मोदी, रूपसिंह डामोर, रतनसिंह डामोर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.