वनवासी कल्याण परिषद झाबुआ मध्य भारत प्रांत ने स्वास्थ्य शिविर लगाया

0

पारा। दिनांक 19/02/2025 को पारा क्षेत्र के जशोदा खुमजी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया  मुख्य अतिथि मध्य भारत वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत के संगठन मंत्री तिलक राज डांगी द्वारा भारत माता के चलचित्र पर माल्यार्पण कर और पूजा कर शुरुआत की गई। उसके बाद धमोई, कलमोडा, आम्बा पिथनपुर, घावलिया आदि गांव के 200 ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रशीक्षण किया गया। 

प्रमुख रूप से सिकिल सेल अनामिया, फ्लोराइड, महिला से सम्बंधित के डॉक्टरो द्वारा ग्रामीणों का इलाज कर मुफ्त में दवाइयां दी गई, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस तरह से स्वास्थ्य शिविर वनवासी कल्याण परिषद द्वारा एक सुदूर ग्राम में आयोजित किया गया हमारे लिए खुशी का विषय है , राजभवन भोपाल से प्रमुख  रूप से उपस्थित विशेष योगदान जनजाति प्रकोष्ठ विधी सलाहकार भंगू सिंह रावत, जनजाति प्रकोष्ठ विधी सलाहकार विक्रांत कुमरेका रहा और मेडिकल ऑफिसर पारा शैलेष बबेरिया ,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ,आशा कार्यकर्ता,साथ ही जिला संगठन मंत्री गनपत मुनिया,अलकेश मेड़ा, भारत मेड़ा, सज्जन अमलियार सरपंच आम्बा ,तहसीलदार रामा, सहायक रोजगार, कोटवार,आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.