रामदेवरा के संतश्री  खेजमलजी तीन दिवसीय झाबुआ जिले के दौरे रहे, भक्तों ने किया सम्मान

0

पारा। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र रामदेवरा से पधारे संत श्री खेतमल महाराज साहब मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के श्री महाकाली माता मंदिर  धाम बखतपुरा पारा में तीन दिवसीय विश्राम किया। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न रामदेव जी के भक्तों से मुलाकात की एवं आसपास के मंदिरों का भ्रमण किया। 

गादीपति श्री सतीश सजनार ने बताया कि महाराजजी संपूर्ण भारत के भ्रमण पर रहते हैं। इसी तारतम्य में इस बार मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के भ्रमण पर थे जिसमें उन्होंने माताजी मंदिर में विश्राम किया एवं अलग-अलग विभिन्न स्थानों पर जाकर धर्मावलंबियों से मुलाकात की। इस अवसर पर अजनार ने बताया कि पारा के प्राचीन मंदिर राम मंदिर में पहुंचकर दर्शन लाभ लिए जहां पर मंदिर के पुजारी बाबू दास बैरागी एवं तनमई बैरागी ने महाराज जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया। वही इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर भी पहुंचकर हनुमान दादा के दर्शन किए एवं वहां के प्रमुख शेकू रावत मनोज सोनी मनोहर सिंह डोडिया ने भी महाराज जी का साल श्रीफल से स्वागत किया। पश्चात श्री महाकाली मंदिर धाम बखतपुरा पर पर आज मंदिर समिति की ओर से सभी ने साल श्रीफल भेट विदाई से दी गई। जिसमें कालिका माता मंदिर के  गादीपति सतीश अजनार जितेंद्र प्रजापत चेतन कहार अशोक बलसारा हेमेंद्र प्रजापत राहुल कहार रोनक विश्वकर्मा मान सिंह गहलोत राहुल रिंकू गहलोत तनमई वैरागी अंकित राठौर इन सभी ने महाराज जी की भेट कर आशीर्वाद लिया। 

श्री बाबा रामदेव सेवा समिति रामदेवरा की ओर से अजनार को प्रशस्ति पत्र भेंट किया 

रामदेवरा तीर्थ क्षेत्र से पधारे संत श्री खेतवाल जी महाराज जीने कालिका धाम के गादीपति सतीश अजनार की कार्यकुशलता एवं सनातन संस्कृति के लिए हमेशा समर्पित रहने वाले सतीश अजनार को रामदेवरा समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के साथ सनातन संस्कृति को हमेशा आगे बढ़ाएं एवं धर्म कार्य में हमेशा लगे रहे ऐसे शुभकामनाओं के साथ उन्होंने प्रशस्ति पत्र भेंट किया। जिससे समूचे पारा क्षेत्र में रामदेवरा समिति के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करने पर आभार प्रकट किया एवं क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात  है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.