रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट का शुभारंभ 

0

पारा। दिनांक 12 जनवरी से 16 जनवरी तक पारा बस स्टैंड पर  लगातार इस  वर्ष भी  यंगस्टर क्रिकेट क्लब के तत्वापधान में आयोजित रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल टूर्नामेंट का शुभारंभ कल रात्रि 8 बजे किया गया। प्रतियोगिता का प्रथम इनाम 15555 रु अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी पारा एवं वर्तमान गादीपति महाकाली धाम बख्तपुरा पारा के सतीश अजनार, द्वितीय पुरस्कार 6666 रु लक्की  मावी ओर तीसरा पुरस्कार 2222 रु फैशन गारमेंट पारा की ओर से दिया जा रहा है।

क्रिकेट के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अशोक बलसोरा, व्यापारी संघ पारा के अध्यक्ष नितिन राठौर, युवा पत्रकार  प्रभाष जैन, पत्रकार  शैलेंद्र सिंह राठौर , प्रजापत समाज पारा के अध्यक्ष  मूलचंद प्रजापत , पारा के वरिष्ठ नागरिक  अमृत  राठौड, पत्रकार अंकित  चौहान, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश मोहनिया, पत्रकार महेंद्र चौहान एवं ग्राम पंचायत पारा के सह,सचिव  भारत पांचाल, समेत सभी मुख्य अतिथियों ने क्रिकेट पीच का कुम कुम चावल व  अगरबत्ती नारियल फोड़ कर श्री गणेश किया।

आयोजक : यंगस्टर क्रिकेट क्लब की सभी आम जनता से अपील है कि सभी लोग रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल टूर्नामेंट में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करे । एव इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आनद ले ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.