महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, हुए भव्य आयोजन

0

राज सरतलिया, पारा
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पारा क्षेत्र के शंकर मंदिरों पर भक्तों की भीड उमड़ी। वही जगह जगह ग्रामीण अंचल में भव्य आयोजन भी भजन कीर्तन के आयोजन हुए। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगर बस स्टैंड स्थित प्राचीन शंकर मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

श्रद्धालु भक्त जनो ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। दोपहर तक महिलाओं की अपार भीड मंदिरों पर लगी रही। दोपहर को भगवान भोलेनाथ पण्डित संजय शर्मा ने रुद्रभिषेक करवया। पश्चात मंदिर समेत भूतभावन भोलेबाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। बाद नगर के प्रमुख मार्गो से शिव डोला निकाल गया। शाम को मदिर पर फरियाली, खिचडी व ठंडाई की प्रसादी की वितरण किया गया। वही रामायण मण्डल के द्वारा संगीतमयी आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी गई, जो कि देर रात्री तक चली जिसमे श्रोतागण झूम उठे। मध्यरात्री मे भगवान की आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.