महाकाली पावागढ़ से निकला रथ पहुंच पारा, हुआ भव्य स्वागत एवं सत्संग

0

अशोक बलसोरा, पारा

धर्म जागरण एवं सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने हेतु पावागढ़ की पावन धरा से माताजी का रथ लेकर चापानेर से छोटा पावागढ़ होते हुए 23 दिसंबर शनिवार को इस यात्रा की शुरुआत की जो की रविवार 24 दिसंबर को छोटी पावागढ़ से प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होते हुए ग्राम हिंगोल भाबरा राणापुर भूरीमाटी रजला के लिए प्रस्थान करते हुए शाम 5:00 बजे पारा नगर की पावन धरा पर पहुंचा।

जहां पर माता जी के इस रथ के साथ में दर्जनों वाहन एवं सैकड़ो श्रद्धालुओं चल रहे थे जिन्हें नगर के विभिन्न मार्गो पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया साथी पारा के दशहरा मैदान पर इस यात्रा का ठहराव दिया गया जहां पर एक धर्म सभा को भी संबोधित किया और इस रथ यात्रा को लेकर चल रहे हैं छोटी पावागढ़ के पुजारी संतोष महाराज एवं इस क्षेत्र के जय गुरु मलिक के प्रमुख कानू जी महाराज एवं पावागढ़ के पुजारी विशेष रूप से उपस्थित थे। धर्मसभा में इन सभी संतों का पारा नगर की ओर से पुष्प माला से स्वागत किया गया समिति की ओर से भाजपा मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह अमलियार शंकर सिंह डूडवे गोपाल खराड़ी कमलेश मुजाल्दा कैलाश वसुनिया वीरेंद्र सिंह चौहान बालू सिंह मंडोड दिलीप डावर खुमसिह भगत खूम सिंह पचाया राहुल सहित शाहिद सैकड़ो माताएं बहने एवं भक्तजन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन वाल सिंह मसानिया ने किया उसके बाद हवन इत्यादि के कार्यक्रम से के पश्चात उपस्थित सभी भगतजनो के लिए भोजन प्रसादी भी रखी गई थी और उसके पश्चात देर रात्रि तक भजन कीर्तन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.