बिजली के तारों पर हेकड़ी डालकर हो रही बिजली चोरी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

अशोक बलसोरा, पारा  

विद्युत कंपनी की अनदेखी के कारण बिजली चोरी पर लगाम नहीं लग रही है। क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन डायरेक्ट संचालित हो रहे हैं। झाबुआ लाइव ने जब पड़ताल की तो देखा दर्जनों पॉइंट ऐसे हैं जहां पर कई लोग सीधे पोल से वायर डालकर हेकड़ी के माध्यम से बिजली चोरी कर रहे हैं। जबकि अक्सर अधिकारी और कर्मचारी मुख्य मार्ग से निकलते हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं देते। 

कहीं ना कहीं इसे नजर अंदाज करना आर्थिक सद्भावना की वजह तो नहीं। ऐसे में दो तरीके से इस बात  को ऑब्जरवेशन किया जा सकता है कि एक तो ऐसे सीधे लाइट लेना अपनी जान को जोखिम में डालना है और दूसरा कि वह विद्युत कंपनी को कहीं ना कहीं आर्थिक नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। इन सब के पीछे जो अधिकारी एवं कर्मचारी है वह क्या देख रहे हैं क्या उनका मुक दशक बना रहना आर्थिक सद्भावना की ओर इशारा करता है। यदि ऐसा नहीं है तो फिर यह अधिकारी कर्मचारी बिना मीटर के बिजली संचालित कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई  क्यों नही करते हैं। 

मेरे नॉलेज में नहीं है

ऐसे कोई भी सीधे कानेकशन नहीं चला सकता हे। यदि कहीं चल रहे हैं तो उनको रोका जाएगा। मेरे नाॅलेज में नहीं है। यदि आप बताओगे तो हम दिखवा लेंगे। 

सुनील मंडलोई जेई पारा

Comments are closed.