बस स्टैंड पर रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

0

पारा। पारा में बस स्टैड प्रांगण में आयोजित प्रतिवर्ष अनुसार तीसरा रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर एवं पारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश अजनार और पारा नगर के समस्त पत्रकार साथी प्रभाष जैन एवं डॉ. अनील श्रीवास्तव एवं शैलेंद्र सिंह राठोर एवं अंकीत चौहान और विनोद कहार की उपस्तिथि में मैच का शुभारंभ हुआ।

जिसका प्रथम पुरुस्कार सतीश अजनार (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पारा) 15555 रू एवं द्वितीय पुरुस्कार 7777 रू फैशन गारमेंट एंड किंग ढाबा रेस्टोरेंट पारा और तृतीय पुरस्कार 3333 रू राज सोनी (बजरंग दल पारा ) की और से दिया जाएगा।

क्रिकेट के शुभारंभ से ही दर्शकों एवं नगर के खेल प्रेमी युवाओं में काफी जोश एवं उत्साह देखने को मिला। साथ ही सभी अथितियो ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लेते हो सभी को समझाई भी दी की खेल खेल की भावना के साथ खेले और और अच्छा प्रदेशन करते हुए अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.