पृथ्वीराज महादेव मंदिर प्रांगण पर 3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से

0

पारा। पारा के पुरातन पृथ्वीराज महादेव मंदिर का नवनिर्माण किया गया है। नगर के धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर का कार्य पूर्ण हो चुका है। पृथ्वीराज प्रांगण में इस नव निर्मित महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय आयोजन 19 से 21 फरवरी तक महोत्सव के रूप में किया जाएगा।

इस मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। दाड़की वाले बाबा सन्त दयाराम महाराज पीपलखूंटा तथा हाटकेश्वर धाम सेमलिया के संत क़ानूराम महाराज की निश्रा में यह सम्पूर्ण आयोजन होगा। जिसमें प्रथम दिवस 19 फरवरी को प्रातः 9 बजे कलश एवं शिव परिवार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के मंदिर प्रांगण पहुंचने पर श्रीराम चरित मानस का अखण्ड परायण प्रारम्भ होगा। इस दिन पंचांग कर्म, अग्नि स्थापन जलाधिवास तथा फलाधिवास, पत्राधिवास, पुषाधिवास होगा। कार्यक्रम के मार्गदर्शक पंडित संजय शर्मा की उपस्थिति में द्वितीय दिवस श्री रामचरितमानस अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति होगी। आवाहित देवी, देवताओं के पूजन के साथ यज्ञ होगा। दूसरे दिन अन्नाधिवास महास्नान अभिषेक, न्यास एवं सुख सय्याधिवास होगा। उज्जैन वाले यज्ञाचार्य पंडित राहुल शर्मा तथा यज्ञ संयोजक नानपुर वाले अंतिम कृष्ण त्रिवेदी की उपस्थिति में तृतीय दिवस शुक्रवार को सभी देवताओं की पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा होगी। शिखर कलश स्थापना के बाद पूर्णाहुति तथा अंत मे महारती होगी। कार्यक्रम आयोजको द्वारा बताया गया कि अंतिम दिन शाम 4 बजे बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.