अशोक बलसोरा@पारा
सोमवती अमावस्या को पारा नगर मे कलयुग न्यायाधीश शनि मंदिर में धूमधाम से शनि जयंती मनाई जावेगी। उक्त जानकारी देते हुवे शनि मित्र मण्डल के अध्यक्ष आनन्द सरतलिया ,सचिव अमृत राठौड उपाध्यक्ष मदन राठौड़ ओर कोषाध्यक्ष सुरेश सरतलिया ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना काल के कारण विगत दो वर्ष से नगर के शनि मंदिर में भगवान शनिदेव की जयंती पर कोई भी सामूहिक कार्यक्रम नही किया गया था । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवती अमावस्या दिनांक 30 मई को शनि जयंती पर शनि मित्र मंडल पारा द्वारा बड़े पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है । जिसमे मित्र मण्डल द्वारा घर घर जा कर शनि जयंती के कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र दिए गये है व सभी धर्मप्रेमी जनता से शनि जयंती के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
यह होंगे कार्यक्रम : – प्रातः 5 बजे आरती सुबह 8 बजे शनि मंदिर से भगवान शनिदेव के तेल चित्र की शोभायात्रा के साथ नंगर भृमण । 10 बजे सामुहिक अभिषेक ओर यज्ञ , दोपहर 12 बजे महाआरती शाम को 6 बजे महाप्रसदी भण्डारे का आयोजन ओ संध्या साढ़े सात बजे आरती के बाद रात्री 8 बजे से मन्दिर परिसर पर रामायण मण्डल पारा के द्वारा संगीयमयी सुंदरकांड किया जावेगा।