पारा। पारा से प्रथम बार युवाओं द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जा रही है जो महाकाल की नगरी उज्जैन जाएगी। गुरुवार को नगर के युवा जयदीप राठौर, ललित शर्मा, फलेश शर्मा, मिलन शर्मा, रोमी राज सेन, यश चौहान, भूरा भाबर, नरू परमार, अंकित चौहान, राज दीप परमार, नारायण भायल, यश सोलंकी, शिवम डोडिया तथा दिनेश भगत श्री शिव शक्ति कावड़ यात्रा बेनर तले कावड़ लेकर सर्वप्रथम प्राचीन शंकर मंदिर पहुंचे जहां पंडित संजय शर्मा ने कावड़ का विधिवत पूजन अर्चन संकल्प करवाया।इसके बाद पैदल यात्रियों के साथ अन्य भक्तो द्वारा कावड़ का प्रस्थान किया गया। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यह यात्रा महाकाल नगरी के लिए रवाना हुई। पहली बार पारा से उज्जैन के लिए निकले कावड़ियों का श्री रामायण मंडल पारा द्वारा फूल माला पहना कर ओर तिलक लगा कर स्वागत किया और नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । इसके अलावा भी कावड़ियों का स्वागत किया गया। यह कावड़ यात्रा 28 जुलाई श्रावण के तीसरे सोमवार को महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच जाएगी।
