नौ दिवसीय हवन और अखंड धुनि माताजी के आंगन में प्रज्ज्वलित की

0

पारा। चैत्र नवरात्रि में श्री महाकाली धाम बखतपुरा पारा जिला झाबुआ मध्य प्रदेश में प्रतिदिन हो रहे महाकाली माता के अद्भुत शृंगार इसी  के साथ प्रतिदिन नौ दिवसीय हवन और अखंड धुनि माताजी के आंगन में प्रज्ज्वलित है जो कि दशमी के दिन पूर्णाहुति की जाएगी।

मंदिर के गादीपति सतीश अजनार ने बताया कि ये नवरात्रि महोत्सव महाकाली धाम पर 9वां महोत्सव होने जा रहा है प्रतिदिन सुबह एव  रात्रि में  सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में माता जी  की आरती में शामिल होते हे। मां काली धाम पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवमी तिथि 6 अप्रैल रविवार को मातारानी का विशाल भंडारा भी किया जाएगा।

माता महाकाली को 56 भोग भी लगाए जाएंगे इसके पश्चात नवमी की रात को माता रानी का जगराता होगा पूरी रात्रि माता के गरबे चलेंगे इसके पश्चात सुबह 3 बजे माता महाकाली का खप्पर भरा जाएगा इसके पश्चात 5 बजे तक ढोल नगाड़ों से माता का विसर्जन महाकाली धाम से पैदल यात्रा चलते हुए नगर भ्रमण करते हुए प्राचीन शीतला माता मंदिर पर गरबा ठंडा , ख़फ्फर ठंडा किया जाएगा ।

मंदिर समिति ,सचिव हेमेंद्र प्रजापत, मुख्य सेवक जितेन्द्र प्रजापत, मुख्य सेवक चेतन कहार,समिति कोषाध्यक्ष महेश अजनार, अशोक बलसोरा,राहुल कहार, शरद खटवा, भूपेंद्र सोलंकी, समेत सभी कार्यकर्ताओं ने आम जनता से अपील की हे कि सभी भक्त माता के भंडारे में भोजन प्रसादी के लिए अधिक से अधिक संख्या में पधारे धर्म लाभ लेवे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.