नवीन लाइन एवं पोल खड़े करने के कारण गांव में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी

0

पारा।  झाबुआ जिले के पारा डीसी के अंतर्गत आने वाले करीबन 70 गांवो की बिजली 15 जुलाई को नवीन 33 के व्ही लाइन एवं तार खीचने एवं पोल खड़े करने के कारण सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जिसके कारण पारा ग्रिड से निकलने वाले सभी 11 के व्ही फीडर बंद रहेंगे एवं जिसमे संबंधित समस्त गांव जैसे पारा, बखतपुरा, रातिमालि, लखपुरा, खरडू, पिथनपुर, अम्बा, कलमोडा, बलोला, नरवाली, उमरिया वजंत्रीएवं अन्य 70 ग्रामो का सप्लाई बंद रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.