धर्म रक्षक सेवा समिति ने खेल महोत्सव कबड्डी और तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया

0

अशोक बलसोरा, पारा 

धर्म रक्षक सेवा समिति ने खेल महोत्सव कबड्डी और तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह 15वीं प्रतियोगिता थी। धर्म रक्षक के संयोजक वालसिंह मसानिया ने यह बताया की हमरा लक्ष्य, और उद्देश्य क्या है। हमरा यह प्रयास न केवल खेल के प्रति युवाओं को प्रेरित करेगा, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसे जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को भी सिखाएगा। ऐसे आयोजन समाज में एकता और जागरूकता लाते हैं, जिससे युवा सही मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने जीवन को सही दिशा में ले जा सकते हैं।

खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है, बल्कि मानसिक मजबूती और नेतृत्व क्षमता का भी विकसित होती है। यह महोत्सव आने वाली पीढ़ी को सीखने और आगे बढ़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।  हमारे इस प्रयास के लिए और खिलाड़ी प्रतिभागी हम आपकी बहुत-बहुत सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर  सभी क्षेत्र में आयोजित हो ऐसी प्रतियोगिता खेल मोहत्स्व  सफलता की ओर अग्रसर रहेगा।

जिसमे दो दिवसीय प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया गुजरात के दाहोद जिले वा इंदौर,रतलाम,महू,धार,बड़नगर,टांडा जोबट,थांदला रामा, आदि दूर दरर से टीम ने भाग लिया जिसमे,चतुर्थ विजेता टीम रंगीला क्लब कनवान, तृतीय विजेता टीम बड़नगर, द्वितीय विजेता टीम K K C  महू, प्रथम विजेता टीम धर्म रक्षक  रोटला।

तीरंदाजी तृतीय विजेता रमेश डामोर, द्वितीय विजेता रमेश पांदा प्रथम विजेता भगत सिंह डावर पूरे खेल के सफल अंपायर कलसिंह  डावर सर, राकेश परमार , कार्यक्रम में सफल  संचालन Dr दीपेन  जमरा, कमलेश  मोहनिया, सहयोगी रवि शंकर अजनार, शंकरसिंह  बामनिया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि, संघ प्रचारक जनजाति प्रंतीय प्रमुख कैलाश  अमलियार, जनजाति विभाग प्रमुख राजेश  डावर, भीमनायक प्रंतिय सचिव खेमसिंह जी जमरा,भाजपा जिला महामंत्री  सोमसिंह  सोलंकी,पिछड़ा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय  चौहान पूर्व मंडल महामंत्री सज्जनसिंह  अमलियार भाजपा वरिष्ठ नेता छीतूसिंह  मेड़ा, पैसा ऐक्ट जिला प्रमुख गोरसिंह जी कटारा पवन  परमार, ब्लाक प्रमुख विजय  मावी कापसिंह  भूरिया आदि कही समाज सेवी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे, धर्म रक्षक की पूरी टीम का सहयोग रहा जिसमे वीरेन्द्र सिंह चौहान, विजेंद्र सिंह बघेल,राजेश डावर,सुमेरसिंह कनेश,राकेश सिंगार  मोहन मुवेल, मधन भायडिया प्रेम पाल शंकर भूरिया, लक्ष्मण भूरिया, अर्पित भूरिया मोहन हिहौर कमलेश  मुंझल्दा दुलेसिंह वसुनिया, उदय चौहान, सरपंच की टीम का भी सहयोग रहा शंकर सिंह डोडवा,नरसिंग पूरा नरपत सिंह डावर,मोहलीपाड़ा राकेश डामोर गुलाबपुरा बावड़ी वेस्ता जमरा, बावड़ी खेमसिंह सोलंकी, गोपाल खराडी  आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.