झाबुआ Live@ para
श्री कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा में पहली बार तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे का कथा का आयोजन पीपल कोटा हनुमंत आश्रम कि आचार्य दीदी जयश्री दीदी के मुखारविंद से संपन्न हुआ लगातार तीन दिवस तक आचार्य दीदी ने नानी बाई के मायरे का विस्तार पूर्वक वर्णन किया और किस प्रकार नरसिंह मेहता के यहां भगवान कृष्ण मायरा भरने पहुंचते हैं ओर किस तरह से नरसिंह मेहता को मायरे के लिए उनके परिवार के भाभी नमन आदि सभी ने जलील करने का प्रयास किया लेकिन जिसके ऊपर भगवान श्री कृष्ण का हाथ हो उन्हें भला इस दुनिया में कौन हरा सकता है पूरी कथा के प्रसंग में गरीब नरसिंह मेहता की परीक्षा होती है और उस परीक्षा में नरसिंह मेहता उत्तरण होते हैं और बड़े भाव चाव से धूमधाम से नानी बाई का मायरा की कथा का श्रवण किया जाता है कार्यक्रम के अंतिम रात्रि में कथावाचक आचार्य दीदी के द्वारा नरसिंह जी के मायरे को भरा जाता है जिसमें कालिका माता धाम समिति की ओर से भी एव उपस्थित श्रोताओं ने भी अपनी यथाशक्ति नानी बाई के मायरे के निमित्त दान पुण्य बर्तन आदि से मायरा भरा गया
कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति
इंदौर से आए कलाकारों ने भी बहुत ही मनमोहक एवं सुंदर प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया महंतो का किया गया सम्मान एवं स्वागत आयोजन समिति के गादीपति सतीश भाई अनार के नेतृत्व में समापन अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि एवं इस आयोजन के सूत्रधार हनुमंत आश्रम के महंत श्री श्री 1008 दयाराम दास जी महाराज साहब एवं चाणोद से पधारे गुरु महंत जी का कालिका माता मंदिर धाम बखतपुरा पारा के सभी सदस्यों के द्वारा सर्वप्रथम साफा साल एवं पुष्प माला से उनका सम्मान किया गया उसके पश्चात पीपल कोटा आश्रम से पहुंचे सभी संत महंत एवं 3 दिन तक ठाकुर जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत करा रहे पंडित अतुल महाराज एव पवन महाराज जी का भी स्वागत किया गया उसके पश्चात नानी बाई के मायरे की कथाकार आचार्य दीदी जयश्री दीदी का भी फुल माला एवं साफा शाल से स्वागत किया गया एवं सभी संत महंत एवं दीदी का भेंट प्रदान कर सम्मान किया गया
तीन दिवसीय भगवान शिव के यज्ञ का भी वह आयोजन मंदिर प्रांगण में नगर की सुख शांति समृद्धि एवं जनहित हितार्थ भगवान भोलेनाथ का तीन दिवसीय यज्ञ भी किया गया जो प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होकर नित्य प्रतिदिन 2:00 बजे तक पंडित श्री संजय जी शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुआ सभी जजमानों की उपस्थिति में तीन दिवस तक यज्ञ देवता सहित सभी देवी देवताओं का आह्वान किया गया एवं बड़े भाव से आहुतियां दी गई । पूर्णाहुति 22 मई 2022 को दोपहर ठीक 3:00 बजे की गई एवं आरती व प्रसादी का भी वितरण किया गया
खाटू श्याम एंड ग्रुप सिसोदिया सिस्टर्स की भी रही 3 दिन तक शानदार प्रस्तुति
इस बीच कार्यक्रम के दौरान तीनों दिन तक सिसोदिया एंड सिस्टर्स के द्वारा खाटू श्याम जी की संकीर्तन का शानदार आगाज करवाया जिस में उपस्थित श्याम प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया दोनों ही बहने शिवानी सिसोदिया एवं सुष्मिता सिसोदिया के द्वारा बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर प्रस्तुति दी गई एव पारा नगर वासियों का मन मोह लिया ठाकुर जी के भजन के अलावा देशभक्ति एवं भगवा प्रेमियों के लिए भी शानदार प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कालिका माता मंदिर धाम समिति बखतपुरा पारा के गादीपति भाई सतीश महाराज मुख्य सेवक जितेंद्र प्रजापत मुख्य सेवक चेतन कहार संजय जी शर्मा लाखन सिंह राजपूत मंगल सिंह अजनार महेशर अजनार राहुल कहार हेमेंद्र प्रजापत राकेश राठौड़ अंतिम बलसोरा लक्की बैरागी रौनक विश्वकर्मा शरद खाटवा कालू सिंह चौहान मल्लू भाई भूरिया राकेश अजनार विनोद कहार हरीश डोडिया पप्पू प्रजापत कमल कांत साहू विकास अजनार गौरव डोडिया चेतन डोडिया धर्मेंद्र प्रजापत नानू प्रजापत हार्दिक बघेल कालिका माता मंदिर पुजारी तनमई बैरागी टेक्चन्द्र कहार, कमलेश दास बैरागी राम मंदिर पुजारी पारा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह अमलियार रोमी राज सेन इन सभी ने अतिथियों का स्वागत सत्कार भी किया एवं संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।
शोभायात्रा सहित तीनों दिवस के कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन सीबी लाइव संपादक अशोक बलसोरा के द्वारा किया गया एवं अंत में आभार प्रकट इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार भाई सतीश अजनार के द्वारा व्यक्त किया गया