जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर के भव्य आयोजन को लेकर जनजातीय विकास मंच की बैठक हुई 

0

अशोक बलसोरा, पारा

जनजातीय विकास मंच की बैठक में ब्लॉक के युवा कार्यकर्ता, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया कि गांव से लेकर केंद्र स्तर तक जनजाति गौरव दिवस इस वर्ष सांस्कृतिक और पारंपरिक रूप से अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

बैठक में पूनमसिंह गामड़, कापसिंह भूरिया, पवन परमार, विजय मावी सहित युवा टोली ने भावी कार्ययोजना तैयार की। युवा प्रमुख पवन परमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि — “बिरसा मुंडा जी ने अल्प आयु में ही देश के लिए जो बलिदान दिया। वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। सभी जनजातीय महापुरुषों ने देश की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान दिया। आज आवश्यकता है कि हम गांव-गांव, जन-जन तक स्वाभिमान और जागृति का संदेश पहुंचाएं।”

बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी 15 नवंबर को “कालीदेवी” एवं “पारा” दो स्थानों पर भव्य रूप से जनजाति गौरव दिवस मनाया जाएगा। जिसमें सभी गांवों के लोग पारंपरिक वेशभूषा, तीर-धनुष और सांस्कृतिक परिधानों में भाग लेंगे। बैठक में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता वालसिंह मसानिया, मुनसिंह परमार, बदीया भूरिया, वरसिंह भूरिया, बादू पलासिया, कालुसिंह वास्केल, राजू परमार, बहादुरसिंह मचारतथा अन्य अनेक कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.