चल समारोह में 40 गांव की 75 झांकियां हुई शामिल, आदिवासी गायक कलाकार ने बांधा समा

0

पारा। धर्म रक्षक सेवा समिति के तत्वाधान में पारा नगर में अनंत चतुर्थी के उपलक्ष में भव्य चल समारोह का आयोजन रखा गया। जिसमें 40 गांव के 75 झांकियां गांव से सज धज कर डोल मांदल तासे भजन मंडली डीजे के साथ उपस्थित हुवे।

जिसमें गुजरात के प्रसीद  आदिवासी कलाकार VK भूरिया और पारा क्षेत्र के जसोदा के प्रसिद्ध गायक कलाकार अनिल निनामा, गायिका गुजरात की प्रसिद्ध सोनल भी उपस्थित हुए और अपनी प्रस्तुति देकर युवा युवतियों को खूब झूमे गाने के ताल पर नाचे। नगर में चल समारोह का नगर वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। फूल और गुलाल से सभी भक्तों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में पारा के आसपास के क्षेत्रों से हजारों की तादाद में भक्तों की भीड़ उमरी और पूरा पारा कस्बा खचाखच भरा हुआ था धर्म रक्षक सेवा समिति द्वारा लगत कई वर्षों से इस धर्म जागरण अभियान में गांव गांव में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करवाते हैं और 10 दिन गांव में अलग-अलग प्रकार के खेल प्रतियोगिता भी करवाते जैसे कबड्डी खो-खो रस्ता के दौड़ नाना प्रकार के खेल होते हैं जिसमें ग्रामीण में आपस में मिलजुल कर रहने की भावनाएं जगती और 10 दिन में आपस में गांव का सुख दुख की चर्चा व निवारण भी ओर संगठित होता है और इसमें आखिरी दिवसीय सभी गांव में भंडारे का आयोजन गांव के सभी मिलजुल कर जन सहयोग से भंडारा करते हैं जिस से गांव में एकता और संगठित संगठन बना रहता है और नगर वासियों के सहयोग से प्रत्येक झांकी को 5 किलो प्रसादी की वितरण किया गया है। नगर और ग्रामीण में राम और हनुमान जी की तरह प्रेम बना रहता है जैसे भगवान राम नगर के थे और हनुमान जी वनों के थे दोनों मिलकर धर्म जागरण का कार्य क्या और एक दूसरे के सहयोग से राक्षसों का नास किया इसी सिद्धान्त के साथ धर्म रक्षक भी अपना कार्य कर रहा है। यह जानकारी धर्म रक्षक के संयोजक वालसिंह मसानिया भाजपा St मोर्चा जिला महामंत्री ने बताया इस कार्यक्रम के सूत्रधार सहयोगी विजेंद्र सिंह बघेल अमर सिंह कटारा राकेश सिंगार सुमेर सिंह कनेश चेतन देवड़ा मोहन मुवेल प्रकाश डामोर दीवान डामोर अर्पित भूरिया मीडिया प्रभारी गजेन्द्र मुवेल आदि के जन सहयोग से यहां सफल आयोजन रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.