कारगिल युद्ध में देशसेवा करने वाले सैनिक राजेन्द्र का ग्रामवासियों ने सेवानिवृत्त होने पर किया गर्मजोशी से स्वागत

0

राज सरतलिया, पारा

समिपस्थ ग्राम महुडीपाडा के राजेन्द्र सिह चैहान देश सेवा करके 22 वर्ष के बाद रिटायर होकर गत दिवस अपने ग्रह ग्राम महुडी पाडा पहुचे जहा पर ग्राम वासियो ने ढोल मांदल कि थाप पर नाचते हुए पुष्पमाला पहना कर उनका भावभीना स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजैन्द्रसिह चोहान निवासी ग्राम महुडीपाडा गत रात्री मे महार रेजिमेंन्ट मे गंगानगर से नायक पद पर रिटायर होकर अपने घर पर पहुचे जहा ग्राम वासियो ने राजेन्द्र का  पुष्पवर्षा कर व पुष्पमाला पहना कर ढोल मांदल के साथ नाचते गाते हुऐ भावभीना स्वागत किया। राजेन्द्र कि नियुक्ति सेना की महार रेजिमेंट मे नायक पद पर सन 1998 मे हुई थी। प्रशिक्षण के बाद 15 वि बटालियन मे उत्तराखण्ड के रानीखेत मे उनकी पोस्टीग हुई थी। जहा से 1999 कारगील युद्ध मे  जम्मु कशमिर के बालटाल मे अपनी देश सेवा देते हुए संधर्षपुर्णै लडाई लडी व विजय प्राप्त होने बाद अखनुर सेक्टर के एलसी पर पोस्टीग हुई । वहा से पंजाब के भटीण्डा मे फिर अरुणचल प्रदेश के रेशारनी  तवांग मे अपनी सेवाए दी। चोहान ने बताया कि एक फिर से जम्मु कश्मिर के पुंछ मेडार मे सेवा देने का अवसर मिला वहा पर भी बहुत संघष पुर्ण रहा। बाद मे रिटायरमेंट के अंतिम दिनो मे राजस्थान के गंगानगर जिले के लालगढ जटान मे सेवाए देते हुए वही रिटायरमेंट 31 अक्टुबर को हुआ। चोहान ने यह भी बताया कि देश सेवा मे उनका सम्पुर्ण जीवन कार्यकाल संघर्ष पुर्ण व गौरवमयी रहा। उनका कहना हे कि आगे भी यदि देश सेवा करने का अवसर उनको मिलता हे तो वे सदेव इसके लिए तैयार हे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.