शालू रामसिंह मुणिया @परवलिया
मध्यप्रदेश सरकार के जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित स्नेह यात्रा का आगमन आज ग्राम पंचायत परवलिया में हुआ जहाँ ग्रामवासियों ने डोल ढमाके के साथ यात्रा का स्वागत किया।
साथ ही कार्यक्रम स्थल पर संत शिरोमणि रविदास महाराज व संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। अंबेडकर कॉलोनी कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुये पुज्यस्वामी महामंडलेश्वर श्री 1008 प्रणवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि स्नेह यात्रा में साधु-संतो के सानिध्य में सामाजिक समरसता स्थापित करने तथा समाज को विखंडित करने वाली शक्तियों के विरुद्ध ऊंच-नीच से परे जातियों के एकीकरण के प्रयास किए जा रहे है। स्वामी प्रणवानंद ने कहा- साधु की कोई जात-पात नहीं होती है। उनके लिए हर भक्त समान होता है। जो साधु-संतों की सेवा करता है,भगवान का पूजन करता है उसे शांति मिलती है।
