हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान: पीएम श्री उमावि परवलिया में छात्रों ने निकाली रैली

0

परवलिया। पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परवलिया में “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान तिरंगा रंगोली, तिरंगा प्रश्नोत्तरी और तिरंगा राखी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और देशभक्ति का प्रदर्शन किया।

सभी प्रतियोगिताओं के समापन के बाद, विद्यालय के विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों और प्राचार्य ने मिलकर गांव में एक भव्य तिरंगा रैली निकाली। इस रैली का उद्देश्य आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान देने और देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए प्रेरित करना था। यह अभियान स्वच्छता के महत्व को भी उजागर कर रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.