हर घर तिरंगा, घर घर स्वच्छता” अभियान के तहत 8 से 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान का हुआ शुभारंभ

0

शालू मुणिया, परवलिया

थांदला जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत काकनवानी में हर घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ हर घर स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया है. आज सुबह से ही जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक जगहों पर अभियान के पहले दिन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लॉन्च डे/अभियान की शुरुआत बेनर/पोस्टर हाथ मे तिरंगा लेकर ढोल ढमाके के साथ हाथों में तिरंगा लेकर रैली का आयोजन जगह जगह किया गया।

थांदला जनपद अंतर्गत आने वाले 67 ग्राम पंचायतों में हर घर तिरंगा अभियान के साथ हर घर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत गांव-गांव अब नेता जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी रैली तिरंगे के साथ साफ-सफाई करते नजर आये, इसके साथ ही महत्वपूर्ण रूप से जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बात करें तो आज थांदला जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत काकनवानी में हर घर तिरंगा घर-घर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

हर घर स्वच्छता का उद्देश्य:-

जनपद पंचायत के जनपद सीईओ देवेन्द्र बराडिया ने बताया भारत सरकार, राज्य सरकार तथा जिला कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है. यह अभियान लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देगा. यही नहीं यह अभियान स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाकर यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी मजबूती प्रदान करता है.

यह अभियान काफी अच्छा है और सभी मैदानी कर्मचारी अधिकारी जनप्रतिनिधि एक मंच पर एक साथ इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

साथ उपस्थित जनसमूह से जनपद सीईओ ने कहा कि शासन द्वारा चलाया जा रहा सामग्र ई केवाईसी प्रत्येक व्यक्ति अपनी समग्र आईडी को आधार से लिंक अवश्य करवाये ताकि आगामी समय में शासन द्वारा मिलने वाले लाभ को आसानी से प्राप्त किया जा सके इस हेतु अभियान में सहभागी बनकर अपना नाम समग्र में आवश्यक जुड़वाने तथा आधार से लिंक करने का आग्रह किया।

प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू हुआ व्यापक अभियान

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की और आज से पूरे झाबुआ जिले में इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों की जा रही है.आज पहले दिन “सुजल एवं स्वच्छ गांव का संकल्प दिलाया गया तथा तिरंगा रैली निकालकर स्वच्छता का सन्देश दिया गया।

विशेष कर क्लस्टर स्तर पर एक जगह एकत्र होकर सभी इस अभियान को कर रहे हैं,अभियान की शुरुआत आज काकनवानी में की गई जिसमें मुख्यतः स्वच्छता प्रभारी ग्रामीण ज्योति भाबर जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वय, वर्षा डोडियार, एनआरएलएम ब्लॉक समन्वय रमेश मेवाड़ा,पंचायत समन्वय अधिकारी समेत ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ग्राम रोजगार सहायक पंच सरपंच समूह की दीदीयां बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.