राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) NEET UG में एक ही गाँव के 3 होनहार छात्रों का हुआ चयन, वहीं EET PG में भी अंचल के 2 होनहार डॉक्टरों का चयन हुआ
शालु रामसिंह मुणिया, परवलिया
हाल ही में घोषित राष्ट्रीय पात्रता का प्रवेश परीक्षा (यूजी) NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (UG) परीक्षा परिणाम में थांदला के समीप छोटे से गाँव चिकलिया के एक ही गांव के तीन होनहार छात्राओं ने (नीट यूजी) जैसे कठिन परीक्षा में बेहतरीन अंकों के साथ सफलता हासिल की।

सफलता हासिल करने वाली छात्रा 1- कु.ललिता भावचंद मईड़ा जिसने छटवी से 12 तक जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला से अध्ययन कर गत वर्ष 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी बिना कोचिंग किये सेल्फ स्टडी कर मध्यप्रदेश का टॉप कॉलेज महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर आवंटित हुआ कु० ललिता के पिताजी एक प्राथमिक शिक्षक है वही उनकी माताजी गृहणी के साथ साथ खेती किसानी का कार्य करती है।

2- छात्र सचिन पिता विजय मुणिया जिसने भी गत वर्ष 12 वी कक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला से अच्छे अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण कर निरंतर सेल्फ स्टडी कर गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल जैसा टॉप दूसरा कॉलेज आवंटित हुआ है।छात्र सचिन के पिताजी विजय मुणिया एक प्राथमिक शिक्षक है उनकी माताजी घर कार्य के साथ साथ खेती का कार्य करती है।

3- छात्र दीपक अनिल मईड़ा उनकी प्राथमिक शिक्षा इंदौर के क्रिश्चयन एमिनेंट स्कूल से हासिल कर गत वर्ष 12 कक्षा उत्तीर्ण कर ऑनलाइन कोचिंग घर बैठे ही कर नीट जैसी कठिन परीक्षा क्वालीफाई कर रतलाम के मेडिकल कॉलेज में अपना एडमिशन करवाने में सफलता हासिल की। दीपक के माता पिता खेती किसानी का कार्य करते है।
NEET PG में भी दो डॉक्टरों ने सफलता हासिल कर क्षेत्र में नाम रोशन किया
नीट यूजी के बाद उच्च शिक्षा हेतु मास्टर डिग्री यानी पोस्ट ग्रेजुएट में भी परवलिया ओर छोटे से गाँव मानपुर के युवा जूनियर डॉक्टरों ने PG NEET जैसी कठिन परीक्षा में चयन हुआ।

1- डॉ० पंकज उर्फ पारसिंह मईड़ा जिन्होंने MBBS की डिग्री हाल में नेताजी सुभाषचंद्र मेडीकल कॉलेज जबलपुर से हासिल कर NEET PG 2024 में क्वलिफाई किया डॉ० पंकज के पिता हुरसिंग मईड़ा माता मार्था मईड़ा ने खेती मजदूरी करके डॉक्टर बनाया है। परिवारजन अब उच्च शिक्षित डॉक्टर बने ऐसी खुशी जाहिर करते है।
