प्रदेश सरकार सचिवों के साथ कर ही सौतेला व्यवहार; थांदला-मेघनगर ब्लाक के सचिवों के हुई बैठक ..

0
शालु मुणिया@परवलिया
मप्र सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेशचंद्र शर्मा के निर्देशानुसार सातवाँ वेतनमान पंचायत ग्रामीण विभाग में संविलियन, संघर्ष निधि, जिला और जनपद स्तर की स्थानीय समस्या को लेकर पर्यटक स्थल स्वयंभू-माता मंदिर देवीगढ़ में
प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीसिंह नायक, प्रदेश संगठन मंत्री शांतिलाल कतीजा तथा संभागीय प्रवक्ता रामचंद्र मालिवाड़, जिला उपाध्यक्ष रामसिंह मुणिया की उपस्थिति में थान्दला/मेघनगर ब्लॉक की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।
सचिवो को संबोधित करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीसिंह नायक और अन्य वक्ताओं ने कहा की सरकार ने सभी निकायों के कर्मचारियों को सातवाँ वेतनमान का लाभ दे दिया लेकिन मप्र में केवल पंचायत सचिवो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जो ठीक नहीं है। पंचायत सचिव सरकार की समस्त विभागों की योजनाओ का धरातल पर क्रियान्वयन करता है। बैठक में संकल्प लिया गया की आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले सरकार पंचायत सचिवो को सातवाँ वेटनामन और विभाग में संविलयन करे। नहीं तो आगामी दिनों में धरना आंदोलन करने हेतु विवश होना पड़ेगा।
बैठक पूर्व निर्धारित एजेंडा अनुसार निम्नानुसार विषयो को लेकर चर्चा की गई-
1, पंचायत सचिवो के जनपद स्तर तथा जिला स्तर की विभिन्न मांगो को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी।
2,आगामी पंचायत निर्वाचन के पूर्व सातवाँ वेतनमान की मांगे पूर्ण करवाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
3, वित्तीय वर्ष 2020-21 की संघर्ष निधि पर चर्चा की गई।
4, आगामी दिनों में सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का जिला भ्रमण को लेकर रूपरेखा बनाई। उपस्थित् सचिवो को थान्दला ब्लॉक अध्यक्ष श्री भावजी डामोर मेघनगर ब्लॉक अध्यक्ष श्री तकेसिंह नायक गौतम गरवाल आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक पदाधिकारी जिला पदाधिकार सेक्टर प्रभारी व् दोनों ब्लाको के सचिव उपस्थित् थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रामसिंह मुणिया ने किया व् आभार् भीमसिंह मुणिया ने माना।
Leave A Reply

Your email address will not be published.