परवलिया के छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ

0

परवलिया। पी.एम.श्री शा.उ.मा.वि.परवलिया के कक्षा 11वी के छात्र उदयसिंह भूरिया पिता रमेश भूरिया का चयन 19 वर्ष सीनियर 68वी राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता सेपक टकरा इम्फाल (मणिपुर) के लिये हुआ है। 

संस्था प्राचार्य एन. एस श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिनांक 15/04/2025 से 21/04/2025 के बिच आयोजित होगी। छात्र की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त निशा मेहरा, जिला क्रीडा अधिकारी कुलदीप धबाई, संस्था के प्राचार्य एस.एन. श्रीवास्तव, पी.टी.आई विश्वास शर्मा, समस्त स्टाफ परवलिया एवं पीटीआई जगत शर्मा, राकेश भूरिया कूलदीप सिंह झाला, विजय जोशी आदि ने छात्र की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.