नशामुक्त भारत अभियान एवं ग्राम तीर्थ यात्रा सप्ताह के तहत मशाल रैली निकाली

0

परवलिया। गायत्री परिवार के तत्वावधान में सोमवार शाम मशाल रैली का आयोजन किया गया।

गायत्री परिवार के सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम पाटीदार ने बताया कि 02 अक्टूबर गांधी जयंती से 10 अक्टूबर तक पूरे भारत वर्ष में व्यसन मुक्त भारत अभियान चल रहा है जिसमें गाँव गाँव मे व्यसनमुक्त भारत अभियान एवं ग्राम तीर्थ यात्रा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे युवाओ में बढ़ते नशे को देखते हुए गायत्री परिवार नशे से दूर रहने हेतु इस यात्रा के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है।

इस मशाल रैली में अंतरसिंह रावत जिला समन्यव युवा प्रकोष्ठ शैतानसिंह मुणिया तहसील समन्वय युवा प्रकोष्ठ राजू मकवाना तहसील प्रचारक युवा जोड़ो अभियान समेत सामाजिक कार्यकर्ता गेंदालाल पाटीदार भगवानलाल पाटीदार अजय मईडा,रामसिंह मुणिया,राजेश मुणिया आकाश मुणिया दोलसिंह मईडा सुबोध बैरागी समेत युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.