आरएसएस के पथ संचलन का फूलों से हुआ स्वागत: परवलिया में जिला कार्यवाह बोले- राष्ट्रीय हित मे शास्त्र के साथ शस्त्र भी है जरूरी

0

परवलिया। परवलिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विजयादशमी पर्व और अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार सुबह हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में एकत्रीकरण हुआ। इसके बाद नगर में एक विशाल पथ संचलन निकाला गया।

पथ संचलन का प्रमुख मार्गों पर लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया स्थानीय रणछोड़ राय मंदिर पर गायत्री परिवार द्वारा तथा हायर सेकेंडरी स्कूल रोड़ पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर जिला महामंत्री राजेश वसुनिया जीतू राठौर व सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक ढोल की मधुर धुन पर अनुशासित ढंग से कदमताल करते हुए चल रहे थे। यह पथ संचलन नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल से निकलकर प्रसिद्ध रणछोडराय मंदिर, पुलिस चौकी, पांचाल मोहल्ला, अंबेडकर कॉलोनी, लालबाई माता होते हायर सेकेंडरी मैदान पर समाप्त हुआ।  इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

संचलन से पूर्व, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह कैलाश मालीवाड़ ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा और संस्कृति के लिए शास्त्र के साथ शस्त्र की भी आवश्यकता है। भारत ने कभी किसी पर आक्रमण नहीं किया, लेकिन जब भी देश पर हमला हुआ है, तो उसने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

मालीवाड़ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के बाद से लगातार सेवा कार्यों में संलग्न है और हिंदू समाज में आत्मविश्वास व स्वाभिमान बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज आशा भरी नजरों से संघ की ओर देख रहा है। उन्होंने 1925 में नागपुर में विजयादशमी के दिन संगठन की नींव रखे जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि यह वट वृक्ष की तरह पूरे विश्व में अपनी अनोखी छवि दर्शा रहा है, जिसके कारण पूरी दुनिया भारत की ओर अग्रसर है। उन्होंने संघ के पूर्वजों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के जीवन समर्पण को भी याद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.