श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को शिवालयों में अभिषेक पूजन आरती की गई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

हिंदू सनातन धर्म एवं भगवान शिव को समर्पित श्रावण मास श्रृद्धा के साथ मनाया जा रहा है ,इसी कड़ी में आज द्वितीय सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक तथा भोले नाथ का विशेष श्रृंगार किया जा कर संध्या आरती किए जा ने के समाचार है।

मिली जानकारी अनुसार भूत-भावन उमापति भस्म रमाने वाले भगवान शिव जी को अत्यंत प्रिय श्रावण मास के क्रृषण पक्ष की एकादशी तथा प्रदोष काल जैसा संयोग बनने पर श्रृद्धालुओं में आज विशेष उत्साह नजर आया सुबह से लेकर देर रात तक शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ती रही। महिलाओं में विशेष उत्साह दिखाई दिया आम्बुआ हथिनेश्वर महादेव मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया तथा रात्रि में महाआरती पंडित शंकर लाल पारिख द्वारा संपन्न हुई महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।

आवास फलिया में स्तिथ नव निर्मित त्रि लोकेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तों द्वारा बाबा भूतनाथ का पंचोपचार अभिषेक पूजन किया गया तथा प्रदोष काल में त्रिकाल दर्शी महादेव का विशेष श्रृंगार किया जा कर महाआरती की गई ।इसी तरह पुलिस थाना परिसर में स्तिथ त्रि नेत्र महादेव मंदिर एवं संकटमोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थित शिवालय में भी पूजा अर्चना एवं आरती संपन्न हुई , आज के श्रावण सोमवार के दिन सोमवार के अलावा एकादशी तथा प्रदोष होने से विशेष महत्व के कारण सुबह से लेकर देर रात तक शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.