शादी समारोह में मामा से चली गोली 13 साल के भांजे को लगी , मौके पर मौत

0

जितेन्द्र वाणी – नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के तिति गांव के चौंगडिया फलिया में बीती रात एक शादी समारोह में लोग नाच रहे थे ..इसी नाचने में 13 वर्षीय बालक अजय पिता मुकेश वास्कले निवासी बड़ी खट्टाली भी अपने खारी गांव के निवासी मामा पवन पिता मुकाम सिंह चौहान के पास जाकर नाचने लगा …इसी दौरान मामा पवन ने अवैध देशी कट्टा निकाल लिया ओर स्टाइल में फायर करने की कोशिश करने लगा ..इसी दौरान कट्टा चल गया ओर सीधा उसके भांजे अजय की खोपडी में जा लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ..सुचना पर मौके पर पहूंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अवैध कट्टा भी बरामद कर लिया है ..एसपी आलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि चुंकि मरने वाले बच्चे को नजदीक से गोली लगी इसलिए उसके सिर को छलनी करते हुए आर-पार हो गयी .. एसपी ने बताया कि हत्या ओर अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर लिया गया है ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.