नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ने ग्राहक सम्मेलन में बांटे स्मृति चिन्ह

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक द्वारा मंगलवार को एक अनूठी पहल करते हुए ग्राहक सम्मेलनों का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बैंक की सभी 406 शाखाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 5 ऐसे ऋणियों का सम्मान किया, जिन्होंने अपने ऋण खाते निर्धारित समयावधि में बंद कर दिए है। ऐसे ऋणियों को बैंक द्वारा सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। आयोजित कार्यक्रमों में ग्राहक और स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैंक अध्यक्ष एबी विजकुमार ने बताया कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बैंक ऋण की समय पर अदायगी के प्रति जनसामान्य में जागरूकता उत्पन्न करना है। समय पर ऋण चुकाने से बैंक ऋणी की अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति बाधारहित एवं तत्परतापूर्वक कर सकता है। साथ ही अन्य जरुरतमंदों को भी ऋण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर सकता है। यह पहला मौका है जब बैंक के समस्त कर्मचारियों ने उत्साह के साथ व्यापक स्तर पर ऐसे सम्मेलन का आयोजन किया। गौरतलब है कि बैंक समाज के कमजोर वर्ग विशेषकर छोटे किसान मजदूरों-कारीगरों, विद्यार्थियों और महिलाओ के आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध और निष्ठावान है। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की गिनती देश के प्रमुख ग्रामीण बैंकों में होती है। बैंक को हाल ही के वर्षों में 23 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है। बैंक शीघ्र ही स्वयं सहायता समूह के गठन और उनके वित्त पोषण के लिए वृहद स्तर पर एक अभियान प्रारंभ करने जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.